जनरल मोटर्स इंडिया ने भारतीय बाजार में अपनी प्रीमियम हैचबैक कार शेवरले सेल यु-वा को 2 नवंबर 2012 को लांच किया. सेल यु-वा की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 4.44 लाख रुपए से शुरू है. सेल यु-वा को जनरल मोटर्स ने पेट्रोल व डीजल दोनों तरह के इंजन विकल्पों में उतारा है.
सेल यु-वा पेट्रोल
पेट्रोल वर्जन में 1.2 लीटर क्षमता का इंजन लगा है और इसमें कार के चार वैरिएंट उपलब्ध हैं. इन वैरिएंट की कीमत 4.44 लाख रुपए से 5.58 लाख रुपए के मध्य है.
सेल यु-वा डीजल
सेल यु-वा डीजल में 1.3 लीटर क्षमता का इंजन लगा है और इसके तीन वैरिएंट लांच किए गए हैं. इनकी दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 5.87 लाख रुपए से 6.62 लाख रुपए के मध्य है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation