एशिया की ताजे पानी की सबसे बड़ी झील यानी वुलर झील के संरक्षण के लिए केंद्र सरकार ने 120 करोड़ रुपये 22 जून 2011 को मंजूर किए. वुलर झील 30 से 260 वर्ग किलोमीटर क्षेत्रफल में फैली हुई है. ज्ञातव्य हो कि जम्मू कश्मीर सरकार ने मार्च 2011 में वुलर झील के संरक्षण के लिए 386 करोड़ रुपये का एक्शन प्लान बना कर केंद्र सरकार को भेजा था.
वुलर झील के संरक्षण के लिए झील से घास और कचरे की सफाई के अलावा, मछलियों के संरक्षण पर भी जोर दिया जाना है. यह झील करीब 8 हजार मछुआरों के जीवनयापन का भी जरिया है. इसके अलावा, यहां देशी-विदेशी प्रजाति के पक्षियों का भी बसेरा भी है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation