जर्मनविंग्स एयरबस A320 का हवाई जहाज 4U 9525 24 मार्च 2015 को फ्रेंच आल्प्स में डिगने और बार्सलोनेट के बीच दुर्घटनाग्रस्त हो गया. दुर्घटना के समय इसमें 150 यात्री सवार थे .
दुर्घटना में सभी 144 यात्रियों की और चालक दल के 6 सदस्यों की मृत्यु हो गई.
फ्रांस के 40 वर्षों के इतिहास में इसे सबसे भयावह दुर्घटना माना जा रहा है.
जर्मनविंग्स एयरबस A320 में उड़ान के समय जर्मनी, स्पेन, ऑस्ट्रेलिया, तुर्की, डेनमार्क, नीदरलैंड और बेल्जियम (जर्मनी) के नागरिक सवार थे. जहाज यात्रियों को बार्सिलोना (स्पेन) से डसेलडोर्फ(जर्मनी) ले जा रहा था.
विमान के ब्लैक बॉक्स को प्राप्त किया जा चुका है परन्तु दुर्घटना के कारणों का अभी तक पता नहीं लगाया जा सका है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation