जापान ने छह भारतीय अंतरिक्ष और रक्षा निकायों को फॉरेन एंड यूजर्स लिस्ट से 1 सितंबर 2014 को हटा दिया.
इनसे रक्षा प्रौद्योगिकी सहयोग में मदद मिल सकती थी. यह फैसला भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और जापान के प्रधानमंत्री शींजो अबे के साथ टोकियो में हुई बैठक में किया गया. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पांच दिनों की जापान यात्रा पर थे.
जापान और भारत ने यूएस–2 एम्फीबियन एयरक्राफ्ट खरीदने का समझौता किया. इसमें भारत में इस विमान और उसकी तकनीक का हस्तांतरण भी शामिल है. दोनों ही देश तीसरे देश को निर्यात करने पर भी सहमत हुए हैं. इससे भारत में रक्षा उद्योग की शुरुआत होगी.
दोनों ही देशों ने असैन्य परमाणु सहयोग पर हुई वार्ता में महत्वपूर्ण प्रगति की और अपने वार्ताकारों को रणनीतिक भागीदारी को मजबूत बनाने की दिशा में तेजी से काम करने का निर्देश देने को राजी हुए. जापान ने घोषणा की कि जापान से भेजे जाने वाले सामान और प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल सामूहिक विनाश के हथियारों के लिए नहीं किया जाएगा.
दोनों ही देशों ने उन्नत प्रौद्योगिकी, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, लोगों के बीच आदान–प्रदान औऱ शैक्षणिक सहयोग का भी फैसला किया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation