जापान में 11 मार्च 2011 को आए विनाशकारी भूकम्प और प्रलयंकारी सुनामी में क्षतिग्रस्त फुकुशिमा डाईची परमाणु संयंत्र के चार रिएक्टरों को बंद करने का निर्णय टोक्यो इलेक्ट्रिक पॉवर कम्पनी (टेप्को) द्वारा लिया गया. फुकुशिमा डाईची परमाणु संयंत्र के क्षतिग्रस्त रिएक्टरों को नियंत्रित करने की तीन सप्ताह की नाकाम कोशिशों के बाद टेप्को ने रिएक्टर संख्या एक से चार को बंद करने की घोषणा 30 मार्च 2011 को की.
जापान सरकार द्वारा रेडियोधर्मी विकिरण को फैलने से रोकने के लिए रिएक्टरों की इमारतों को विशेष सामग्री से ढकने पर विचार किया जा रहा है. साथ ही रिएक्टर संख्या पांच और छ: को बंद करने का फैसला स्थानीय स्तर पर विचार-विमर्श के बाद लिया जाना है.
जापानी समाचार एजेंसी एनएचके के अनुसार जापान में आए विनाशकारी भूकम्प और प्रलयंकारी सुनामी में मरने वालों की संख्या 11232 हो गई है जबकि 16 हजार से अधिक लोग अब तक लापता हैं. क्षतिग्रस्त फुकुशिमा डाईची परमाणु संयंत्र के पास समुद्र के जल में सामान्य सीमा से 3355 फीसदी ज्यादा रेडियोधर्मी आयोडीन की मात्रा पाई गई है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation