जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम ने अगस्त 2011 में जिम्बाब्वे में आयोजित पांच एकदिवसीय क्रिकेट मैचों की श्रृंखला बांग्लादेश से 3-2 से जीती. जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम ने विकेटकीपर-बल्लेबाज बीआरएम टेलर (ब्रेंडन रॉस मुर्रे टेलर) की कप्तानी में शुरू के तीनों एकदिवसीय मैच जीते. जबकि बांग्लादेश ने शकीब-अल-हसन की कप्तानी में चौथा व 22 अगस्त 2011 को खेला गया पांचवां और अंतिम एकदिवसीय मैच जीता.
जिम्बाब्वे-बांग्लादेश एकदिवसीय श्रृंखला 2011 के मैन ऑफ द सीरीज जिम्बाब्वे के बाएं हाथ के मध्यम गति के तेज गेंदबाज ब्रायन विटोरी को दिया गया. ब्रायन विटोरी ने इसी श्रृंखला से अपने अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय करियर की शुरुआत की. उन्होंने कुल तीन मैचों में 95 रन देकर 11 विकेट लिए.
ज्ञातव्य हो कि छः वर्षों बाद अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में जिम्बाब्वे की वापसी 4 से 8 अगस्त 2011 के दौरान जिम्बाब्वे के हरारे स्पोर्ट्स क्लब में बांग्लादेश के विरुद्ध एकमात्र टेस्ट मैच से हुई थी. इस एकमात्र टेस्ट मैच में जिम्बाब्वे 130 रनों से जीता. मैन ऑफ द मैच जिम्बाब्वे के विकेटकीपर-बल्लेबाज और कप्तान बीआरएम टेलर (ब्रेंडन रॉस मुर्रे टेलर) बने थे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation