जी-20 देशों के वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंक के गवर्नरों की बैठक 4 सितम्बर 2015 से 5 सितम्बर 2015 तक तुर्की के अंकारा में आयोजित की गई.
बैठक के दौरान जी -20 देशों के वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंकों के गवर्नरों ने भाग लिया.
भारत की ओर से इस बैठक में केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली और भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर रघुराम राजन ने भाग लिया.
बैठक के दौरान चीनी मुद्रा (युआन) के अवमूल्यन और संयुक्त राज्य अमेरिका के फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में बदलाव के प्रभाव जैसे कई वैश्विक अर्थव्यवस्था से संबंधित मुद्दों की समीक्षा की
गई.
बैठक के दौरान नवंबर 2015 में तुर्की में आयोजित होने वाले जी -20 देशों के इस्तांबुल शिखर सम्मेलन के वित्तीय एजंडों पर भी विचार-विमर्श किया गया.
जी-20 अर्थव्यवस्था के बारे में-
जी-20 विश्व की 20 प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं के वित्त मंत्रीयों और केंद्रीय बैंक के गवर्नर्स का एक संगठन है, जिसमें 19 देश और यूरोपीय संघ शामिल हैं. इसका प्रतिनिधित्व यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष और यूरोपीय केंद्रीय बैंक द्वारा किया है.
यह सदस्य देशों के लिए आर्थिक सहयोग और सम्बन्धित निर्णय लेने के लिए एक मंच है.
इसमें अमेरिका, अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, ब्रिटेन, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, मैक्सिको, दक्षिण कोरिया, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, तुर्की, और यूरोपीय संघ शामिल हैं.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App
Comments
All Comments (0)
Join the conversation