ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में जी-20 समूह देशों के वित्त मंत्रियों एवं केंद्रीय बैंकों के गर्वनरों की दो दिवसीय बैठक 23 फरवरी 2014 समाप्त हुई. इस बैठक में भारत की ओर से केंद्रीय वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने भाग लिया.
जी-20 समूह देशों के वित्त मंत्रियों एवं केंद्रीय बैंकों के गर्वनरों की इस बैठक में अगले पांच वर्ष के दौरान सभी सदस्य देशों की सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि दो प्रतिशत से अधिक बढ़ाने के लिए मिलकर प्रयास करने का फैसला किया गया. साथ ही, अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष कोटा सुधारों को आगे बढ़ाने के लिए अमरीका को समर्थन देने का भी फैसला किया गया.
जी-20 समूह देशों के वित्त मंत्रियों एवं केंद्रीय बैंकों के गर्वनरों की यह बैठक अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष के इस अनुमान की पृष्ठभूमि में आयोजित की गयी कि वैश्विक विकास दर अगले साल बढ़कर चार प्रतिशत हो जाएगी, जो कि वर्ष 2013 में 3.7 प्रतिशत थी.
जी-20 समूह देशों की इस बैठक में भाग लेने के पश्चात वित्तमंत्री पी चिदम्बरम ने कहा, “जी-20 बैठक में अमरीका में वित्तीय प्रोत्साहन कम करने और अंतर्राष्ट्रीय मुद्राकोष कोटा सुधारों के बारे में भारत की चिन्ताओं को दूर किये जाने पर समति बनी है और मैं इस दो दिन की बैठक के नतीजों से संतुष्ट हूं.”
जी-20 – प्रमुख अर्थव्यवस्थायें | जी-20 – विकासशील देश |
|
|
Comments
All Comments (0)
Join the conversation