जीएमआर इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड की सहायक कंपनी जीएमआर एयरपोर्ट डेवलपर्स लिमिटेड ने 17 जून 2015 को प्रशिक्षण और परामर्श सेवाएं प्रदान करने के लिए ओमान एयरपोर्ट मैनेजमेंट कंपनी के साथ समझौता (एमओयू) ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए.
इस समझौता ज्ञापन का उद्देश्य जीएडीएल द्वारा ओमान एयरपोर्ट मैनेजमेंट कंपनी के कर्मचारियों को प्रशिक्षण देना है. जीएमआर एयरपोर्ट डेवलपर्स लिमिटेड (जीएडीएल) बेंगलुरू आधारित जीएमआर इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड की एक सहायक कंपनी है.
समझौता
- जीएमआर समूह ओमान एयरपोर्ट मैनेजमेंट कंपनी के कर्मचारियों को सलालाह हवाई अड्डे की साइट पर प्रशिक्षण और परामर्श सेवाएं प्रदान करेगा. यह टर्मिनल दिसंबर 2015 में चालू होगा.
- ओमान एयरपोर्ट मैनेजमेंट कंपनी के कर्मचारियों की टीम को हैदराबाद के जीएमआर एविएशन अकादमी में प्रशिक्षण दिया जाएगा.
जीएमआर समूह 4 अंतरराष्ट्रीय परियोजनाओं के पूर्ण करने के साथ दुनिया का चौथा सबसे बड़ा निजी एयरपोर्ट डेवलपर है. यह कंपनी मध्य एशिया और दक्षिण पूर्व एशिया में सड़क पाइपलाइन परियोजनाओं पर काम कर रही है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation