भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान जूड फेलिक्स को सीनियर पुरुष राष्ट्रीय हॉकी टीम का कोच 26 मार्च 2014 को नियुक्त किया गया. जूड फेलिक्स को मुख्य कोच टैरी वाल्श के अधीन काम करना है.
जूड फेलिक्स नई दिल्ली के मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में अभ्यास शिविर में टीम से 27 मार्च 2014 को जुड़ना है. इस शिविर का आयोजन नीदरलैंड के हेग में 31 मई 2014 से 15 जून 2014 के मध्य होने वाले एफआईएच पुरुष विश्व कप 2014 की तैयारियों के लिए किया गया है.
जूड फेलिक्स से सम्बंधित मुख्य तथ्य
• जूड फेलिक्स को वर्ष 1995 में अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
• जूड फेलिक्स वर्ष 1993-95 में भारतीय हाकी टीम के कप्तान रहे.
• जूड फेलिक्स ने 250 से अधिक अंतरराष्ट्रीय मैच खेले.
• जूड फेलिक्स ने दो ओलंपिक खेलों- 1988 (सोल) और 1992 (बार्सिलोना), दो हाकी विश्व कप 1990 (पाकिस्तान) और 1994 (सिडनी), दो एशियाई खेलों 1990 (बीजिग) और 1994 (हिरोशिमा) में भारतीय हाकी टीम का प्रतिनिधित्व किया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation