मलयालम फिल्मों के निर्देशक जे शशिकुमार का केरल के सर्वश्रेष्ठ फिल्म पुरस्कार जेसी डैनियल पुरस्कार हेतु 14 फरवरी 2013 को चयन किया गया. जे शशिकुमार का चयन संगीत निर्देशक एमके अर्जुनन की अध्यक्षता वाली जूरी ने किया.
जे शशिकुमार से संबंधित मुख्य तथ्य:
• जे शशिकुमार ने 141 फिल्मों का निर्देशन किया है.
• वर्ष 1960 और वर्ष 1970 के दशक में वह बॉक्स ऑफिस पर हिट फिल्मों के लिए जाने जाते हैं.
• जे शशिकुमार की अधिकतर फिल्मों में केरल के अभिनेता प्रेमनजीर प्रमुख भूमिका में होते थे.
विदित हो कि जेसी डैनियल पुरस्कार मलयालम सिनेमा के जनक जेसी डैनियल की स्मृति में प्रदान किया जाता है. यह वार्षिक पुरस्कार मलयालम सिनेमा में उत्कृष्ट योगदान के लिए दिया जाता है. पुरस्कार के रूप में 1 लाख रुपए और स्मृति चिन्ह दिया जाता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation