दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड (सीएसए) ने अपने वार्षिक पुरस्कारों के तहत ऑलराउंडर जैक कैलिस को वर्ष 2011 के लिए क्रिकेटर ऑफ द ईयर का पुरस्कार सहित तीन पुरस्कारों के लिए चयनित किया. इसके पहले कैलिस ने वर्ष 2004 में भी क्रिकेटर आफ द ईयर का पुरस्कार भी जीता था. इन पुरस्कारों के चयन की घोषणा 8 जून 2011 को मैड्रिड में की गई. अन्य वर्गों के लिए दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड द्वारा चयनित पुरस्कार और उनके विजेता निम्नलिखित हैं. कैलिस ने केएफसी सो गुड अवार्ड (KFC So Good) जीता जो उन्हें केपटाउन में भारत के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच में भारत के विरुद्ध दोनों पारियों में शतक लगाने के लिए दिया गया.
दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर आफ द ईयर 2011 जैक्स कैलिस
दक्षिण अफ्रीकी वनडे क्रिकेटर आफ द ईयर एबी डिविलियर्स
दक्षिण अफ्रीका टेस्ट क्रिकेटर आफ द ईयर जैक्स कैलिस
दक्षिण अफ्रीका प्लेयर्स प्लेयर आफ द ईयर हाशिम अमला
दक्षिण अफ्रीका फैंस प्लेयर आफ द ईयर हाशिम अमला
दक्षिण अफ्रीका प्रो20 क्रिकेटर आफ द ईयर लोनवाबो सोतसोबे (तेज गेंदबाज)
एमटीएन40 क्रिकेटर आफ द ईयर फाफ डि प्लेसिस को
दक्षिण अफ्रीका का इंटरनेशनल न्यूकमर आफ द ईयर इमरान ताहिर(पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर)
Comments
All Comments (0)
Join the conversation