अलीबाबा डॉट कॉम के संस्थापक और कार्यकारी अध्यक्ष ‘जैक मा’ की संपत्ति में वर्ष 2014 में सबसे ज्यादा वृद्धि हुई. इसकी घोषणा वैश्विक निजी संपत्ति परामर्शक ‘वेल्थ-एक्स’ ने 17 दिसंबर 2014 को जारी एक रिपोर्ट में की. ‘जैक मा’ की संपत्ति वर्ष 2014 के दौरान सबसे ज्यादा 18.5 अरब अमेरिकी डॉलर बढ़कर 29.2 अरब अमेरिकी डॉलर हो गई. उनकी संपत्ति में 173 प्रतिशत का इजाफा हुआ. सितंबर 2014 में आए अलीबाबा के बेहद सफल आईपीओ और उसके बाद कंपनी शेयरों के अच्छे प्रदर्शन से उनकी संपत्ति बढ़ी.
मशहूर निवेशक वारेन बफे इस वर्ष सार्वाधिक लाभ दर्ज करने वाले अरबपतियों की सूची में दूसरे नंबर पर रहे. बर्कशायर हैथवे के चेयरमैन को वर्ष 2014 में 13.5 अरब अमेरिकी डॉलर का मुनाफा हुआ जो पिछले वर्ष के मुकाबले 23 प्रतिशत अधिक है और इससे उनकी संपत्ति बढ़कर 72.6 अरब अमेरिकी डॉलर हो गई. इस बीच विश्व के सबसे अमीर व्यक्ति बिल गेट्स की निवल संपत्ति वर्ष 2014 में 10.5 अरब अमेरिकी डॉलर बढ़ी और 83.1 अरब अमेरिकी डॉलर पर पहुंच गई और वह सबसे अधिक लाभ दर्ज करने वालों की वेल्थ एक्स सूची में तीसरे नंबर पर रहे.
सबसे ज्यादा लाभ कमाने वालों की ‘वेल्थ-एक्स’ सूची में शीर्ष पांच में फेसबुक संस्थापक मार्क जुकरबर्ग और दूरसंचार कंपनी ऐल्टिस के संस्थापक पैट्रिक द्राही भी शामिल हैं. जकरबर्ग की संपत्ति 8.4 अरब अमेरिकी डॉलर बढ़कर 33.1 अरब अमेरिकी डॉलर हो गई जबकि द्राही की संपत्ति 5.1 अरब डॉलर बढ़कर 12.9 अरब अमेरिकी डॉलर रही.
वेल्थ एक्स की वर्ष 2014 में सबसे अधिक संपत्ति का नुकसान झेलने वालों की सूची में रूसी ऊर्जा कारोबारी लियोनिड मिखेल्सन सबसे ऊपर रहे जिनकी निजी संपत्ति 7 अरब अमेरिकी डॉलर से घटकर 10 अरब अमेरिकी डॉलर रह गई. प्राकृतिक गैस उत्पादक नोवातेक के सबसे बड़े हिस्सेदार की संपत्ति 7 अरब अमेरिकी डॉलर यानी कुल संपत्ति का 41 प्रतिशत घट गई. ऐसा रूसी मुद्रा में गिरावट, तेल की कीमत में नरमी और रूस-यूक्रेन संकट की वजह से पश्चिम द्वारा लगाए गए आर्थिक प्रतिबंध के कारण हुआ.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation