झारखंड सरकार ने राज्य खाद्य आपूर्ति विभाग की महत्वाकांक्षी दाल-भात योजना (dal, bhat scheme for BPL families) को सितंबर 2011 से शुरू करने का आदेश दिया. पूरे राज्य में 100 दाल-भात केंद्र स्थापित करने का आदेश राज्य सरकार ने 18 जुलाई 2011 को दिया.
प्रत्येक दाल-भात केंद्र पर 400 लोगों के लिए भोजन उपलब्ध रहेगा. हालांकि यह भोजन सिर्फ गरीबी रेखा से नीचे गुजर-बसर करने वाले परिवारों (BPL families: below poverty line, बीपीएल परिवारों) को ही दिया जाना है.
झारखंड राज्य खाद्य आपूर्ति विभाग की महत्वाकांक्षी दाल-भात योजना केंद्र पर मात्र पांच रुपए में लोगों को दोपहर का भोजन देने की योजना है. भोजन की थाली में दो सौ ग्राम चावल-दाल और पूरक आहार शामिल रहेंगे. पूरे राज्य में 100 सार्वजनिक स्थलों पर ऐसे केंद्र खोले जाने हैं.
दाल-भात योजना के क्रियान्वयन हेतु राज्य सरकार ने कुल 6747299 बीपीएल और बीपीएल आवेदकों की शीघ्र डिजिटल सूची बनाने का भी निर्देश दिया. साथ ही अत्यंत पिछड़े 14 जिले के लिए 183584 टन खाद्यान्न अतिरिक्त प्राप्त कर अन्य 1144000 परिवारों को एक रुपए किलो चावल उपलब्ध कराने की प्रक्रिया शुरू करने का भी निर्देश दिया गया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation