टाटा टेलीसर्विसेज (Tata Teleservices) ने टाटा इंडिकॉम, टाटा वॉकी और टाटा फोटॉन सहित विभिन्न नामों से अपनी टेलिकॉम सेवाओं को टाटा डोकोमो ब्रांड में समाहित करने का निर्णय 19 अक्टूबर 2011 को लिया.
टाटा टेलीसर्विसेज भारत में टाटा इंडिकॉम, टाटा वॉकी, टाटा फोटॉन, टाटा डोकोमो और वर्जिन मोबाइल के नाम से टेलिकॉम सेवा प्रदान करता है. वर्जिन मोबाइल के अलावा अन्य चार ब्रांड को टाटा टेलीसर्विसेज ने टाटा डोकोमो ब्रांड में समाहित किया. वर्जिन मोबाइल टाटा टेलीसर्विसेज और वर्जिन मोबाइल का संयुक्त उपक्रम है, इसलिए उसके ब्रांड में कोई बदलाव नहीं किया गया.
ज्ञातव्य हो कि कंपनी द्वारा इस निर्णय से पूर्व टाटा डोकोमो ब्रांड नाम से केवल जीएसएम सेवाएं ही उपलब्द्ध थीं. इस निर्णय के साथ ही टाटा डोकोमो की सीडीएमए प्रौद्योगिकी वाली मोबाइल फोन सेवाओं को लांच किया गया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation