रियल एस्टेट डेवलपर टाटा हाउसिंग ने सस्ते घर ऑनलाइन बेचने के लिए फेसबुक के साथ 14 अक्टूबर को अनुबंध किया. इसके लिए टाटा हाउसिंग ने फेसबुक पर ‘सोशल सेल’ शीर्षक से नया अभियान शुरू किया.
इस नए सोशल सेल अभियान के माध्यम से कंपनी गोवा स्थित पांच एकड़ में बनाई गई गोवा पैराडाइज आवासीय परियोजना की 250 इकाइयों को बेचने की योजना बना रही है. प्रारम्भिक तौर पर कम्पनी की योजना अगले पांच वर्षों में अपनी कुल बिक्री का 30 प्रतिशत ऑनलाइन बिक्री करने का लक्ष्य है.
भारत में टाटा हाउसिंग ने ऑनलाइन घरों की बिक्री अपनी भागीदार गूगल के साथ विशाल शॉपिंग फेस्टिवल के माध्यम से 2013 में शुरू की. कंपनी ने अब तक पिछले तीन वर्षों में लगभग 2000 घर ऑनलाइन बेच दिए है.
इससे पहले टाटा हाउसिंग ने देश भर में आवासीय इकाइयों को बेचने के लिए रियल एस्टेट पोर्टल हाउसिंग डॉट कॉम और ऑनलाइन बाजार स्नैपडील के साथ करार किया था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation