टीसी गोयल डीएलएफ लिमिटेड के प्रबंध निदेशक पद से 31 मार्च 2015 को सेवानिवृत होंगें. कंपनी ने यह जानकारी बंबई स्टॉक एक्सचेंज (Bombay Stock Exchange, BSE) को 26 मार्च 2015 को दी. उन्होंने कंपनी के निदेशक पद से भी इस्तीफा दे दिया जिसे डीएलएफ लिमिटेड के बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर ने स्वीकार कर लिया.
टीसी गोयल की सेवानिवृत्ति के बाद कंपनी के मामलों के लिए संयुक्त जिम्मेदारी मोहित गुजराल और राजीव तलवार की होगी. मोहित गुजराल और राजीव तलवार कंपनी के आजीवन निदेशक हैं.
टीसी गोयल टीम को सलाह देने तथा नेतृत्व और मार्गदर्शन करने के लिए चीफ मेंटर के रूप में कंपनी के साथ जुड़े रहेंगें.
टीसी गोयल वर्ष 1981 में कंपनी में शामिल हुए थे और वर्ष 1998 में प्रबंध निदेशक बनें.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation