महाराष्ट्र के ठाणे को नेशनल अर्थ आवर कैपिटल बनाया गया. इस आशय की घोषणा 9 अप्रैल 2015 को की गई. अंतिम चरण में तीन प्रतिभागियों राजकोट, पुणे और ठाणे में से ठाणे विजयी रहा. शहर के मोबिलिटी प्लान, सौर ऊर्जा और कूड़े से ऊर्जा की पहल के लिए निर्णायक समिति ने पुणे को विशेष उल्लेखनीय क्षेत्र की श्रेणी में रखा.
• राजकोट को अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया.
• ठाणे जिला प्रशासन के कार्य जो इसे नेशनल अर्थ आवर कैपिटल 2015 बनाए जाने में सहायक रहे:
• शहरी इमारतों में सौर-ताप जल संयंत्र लगाए जाने की अनिवार्यता.
• वायु-सौर ऊर्जा हाइब्रिड प्रणाली का प्रयोग
• रौशनी एवं वातानुकूलन के लिए सौर ऊर्जा का प्रयोग
• सौर पैनलोंवाली छतों की योजना, शुद्ध पैमाइश पर आधारित बिजली का उत्पादन, नियमित ऊर्जा लेखा परीक्षण
• ऊर्जा संरक्षण परियोजना
• सड़कों की ऊर्जा कुशल प्रकाश व्यवस्था
• शहरी ठोस अपशिष्ट के उपचार और बिजली उत्पादन के लिए बायो-मिथेनेशन संयंत्रों की शुरुआत
• सट्रीट लाइट के सर्वोत्कृष्ट उपयोग के लिए तीन चरणों वाली स्विचिंग व्यवस्था.
2015 अर्थ ऑवर चैलेंज में देश के 13 शहरों ने भाग लिया. पिछले वर्ष ये सम्मान कोयंबटूर को मिला था.

Comments
All Comments (0)
Join the conversation