डायरेक्ट टू होम सेवा प्रदाता टाटा स्काई ने ईएसपीएन एचडी लांच किया. टाटा स्काई ने अपनी गोल्ड पैक योजना के तहत 18 अक्टूबर 2011 को ईएसपीएन एचडी (ESPN HD pack) लांच किया.
ईएसपीएन एचडी के जरिए ईएसपीएन स्टार स्पोर्ट्स पर होने वाले अनेक महत्वपूर्ण खेल प्रसारणों के साथ-साथ भारत में प्रथम बार ग्रेटर नोएडा में हो रही फार्मूला वन रेस का लाइव ब्रॉडकास्ट देखा जा सकता है. टाटा स्काई के वे सभी उपभोक्ता जिन्होंने एचडी गोल्ड पैक सब्सक्राइब कर रखा है, बगैर किसी अतिरिक्त खर्च के ईएसपीएन एचडी की सेवा ले सकते हैं.
ईएसपीएन एचडी के साथ ही टाटा स्काई पर एचडी चैनल्स (High Definition) की संख्या बढ़कर आठ हो गई. ज्ञातव्य हो कि टाटा स्काई ने ईएसपीएन एचडी से पूर्व धमाल मिक्स पैक लांच किया था, जिस पर प्रतिदिन मात्र साढ़े पांच रुपये शुल्क के साथ सभी लोकप्रिय हिंदी न्यूज चैनलों, हिंदी मनोरंजन चैनलों के अलावा हिंदी फिल्में दिखाने वाले प्रमुख चैनल, एक म्यूजिक चैनल, एक किड्स चैनल तथा प्रमुख नॉलेज चैनल शामिल थे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation