भारतीय पुलिस सेवा के वरिष्ठ अधिकारी डी के पांडेय को 24 फरवरी 2015 को झारखंड के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) के पद पर नियुक्त किया गया. डी के पांडेय वर्ष 1984 बैच के भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी हैं. उन्होंने राजीव कुमार का स्थान लिया.
झारखंड के गृह विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार वर्ष 1981 बैच के भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी राजीव कुमार को राज्य के निवर्तमान पुलिस महानिदेशक पद से तत्काल प्रभाव से स्थानांतरित कर पुलिस महानिदेशक (प्रशिक्षण) नियुक्त किया गया. इसके साथ ही केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक के पद पर कार्यरत वर्ष 1981 बैच के भारतीय पुलिस सेवा के झारखंड कैडर के अधिकारी डीके पांडेय को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वापस झारखंड में बुलाया गया. जिसे केंद्र सरकार ने स्वीकार कर लिया.
विदित हो कि डी के पांडेय केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने से पहले झारखंड में अपर पुलिस महानिदेशक (आपरेशन) के पद पर तैनात थे. इसके साथ ही साथ वे पूर्व में बोकारो एवं रांची के पुलिस महानिरीक्षक पद कार्य कर चुके हैं. वे वर्ष 1996 से वर्ष 2002 के दौरान भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) में अपनी सेवा दे चुके हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation