A USA based firm Crowe & Company has entered into a licensing agreement with Defence Research and Development Organisation (DRDO) to acquire the technology of Explosive Detection Kit developed by the High Energy Material Research Lab. अमरीका की क्रो एंड कंपनी, एलएलसी ने विस्फोटकों का पता लगाने वाले किट को हासिल करने के लिए रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO: डीआरडीओ: Defence Research and Development Organisation) के साथ एक समझौता 25 अप्रैल 2011 को किया.
विस्फोटकों का पता लगाने वाले किट (Explosive Detection Kit) का निर्माण रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO: डीआरडीओ: Defence Research and Development Organisation) की पुणे स्थित घटक प्रयोगशाला उच्च ऊर्जा सामग्री अनुसंधान (HEMRL: High Energy Material Research Lab) द्वारा किया गया है.
रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO: डीआरडीओ: Defence Research and Development Organisation) की पुणे स्थित घटक प्रयोगशाला उच्च ऊर्जा सामग्री अनुसंधान (HEMRL: High Energy Material Research Lab) ने विस्फोटकों का पता लगाने वाले किट (Explosive Detection Kit) का निर्माण नाइट्रो इस्टर नाइट्रामाइंस, ट्राइ नाइट्रोटाल्वीन या डायनामाईट के संयोजन पर आधारित विस्फोटकों का पहचान और पता लगाने के लिए किया है. इस किट द्वारा परीक्षण करने के लिए संदिग्ध नमूने के 3 या 5 मिलीग्राम की आवश्यकता होती है और अभिकर्मक के केवल 3 या 4 बूंद की ही आवश्यकता होती है. ये किट आकार में काफी छोटे होते हैं और इन्हें कमीज में जेब में भी रखा जा सकता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation