दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाज डेल स्टेन 30 जुलाई 2015 को सबसे अधिक टेस्ट विकेट लेने वाले दुनिया के 13वें गेंदबाज बन गए. स्टेन ने बांग्लादेश के खिलाफ शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में तमीम इकबाल को आउट कर अपना 400वां विकेट लिया.
स्टेन यह उपलब्धि हासिल करने वाले दक्षिण अफ्रीका के दूसरे और दुनिया के 13वें गेंदबाज बन गए. उनसे पहले शॉन पोलॉक के नाम 108 टेस्ट मैचों में 421 विकेट दर्ज है.
स्टेन ने अपने 80वें टेस्ट मैच में यह उपलब्धि हासिल की. इस नए कीर्तिमान के साथ तेज गेंदबाज के रूप में उन्होंने सर रिचर्ड हैडली की बराबरी की. हैडली ने भी 80वें टेस्ट में अपने 400 टेस्ट विकेट पूरे किए थे. हालांकि सबसे कम टेस्ट मैचों में 400 विकेट लेने का रिकॉर्ड श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन के नाम है. उन्होंने 72 टेस्टों में 400 विकेट पूरे किए थे.
विश्व में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाजों में मुथैया मुरलीधरन (800) शीर्ष पर है. उनके बाद शेन वॉर्न (708), अनिल कुंबले (619), ग्लेन मॅक्ग्राथ (563), कोर्टनी वॉल्श (519), कपिल देव (434), सर रिचर्ड हैडली (431), शॉन पोलक (421), हरभजन सिंह (416), वसीम अकरम (414), जेम्स एंडरसन (412), कर्टली एम्ब्रोज (405) और डेल स्टेन (400) शामिल हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation