डॉ कविता वाचक्नवी को विश्व हिन्दी दिवस के उपलक्ष्य में भारतीय उच्चायोग, लंदन द्वारा इण्डिया हाउस में आयोजित समारोह में आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी पत्रकारिता सम्मान से 24 मार्च 2013 को सम्मानित किया गया. इस अवसर पर लंदन स्थित भारत के उच्चायुक्त डॉ जे भगवती ने उन्हें नकद राशि, स्मृति चिह्न, शॉल और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया. उन्हें यह सम्मान मुख्यतः इन्टरनेट व प्रिंट मीडिया द्वारा भाषा, साहित्य, संस्कृति व पत्रकारिता के क्षेत्र में महत्त्वपूर्ण योगदान के लिए दिया गया.
डॉ कविता वाचक्नवी से संबंधित मुख्य तथ्य
• कविता वाचक्नवी भारतीय जीवन मूल्यों के वैश्विक प्रचार-प्रसार की संस्था विश्वम्भरा की संस्थापक-महासचिव हैं.
• अमृतसर में जन्मीं कविता वाचक्नवी समाज-भाषा-विज्ञान तथा काव्यसमीक्षा जैसे विषयों में दक्षिण भारत हिन्दी प्रचार सभा, हैदराबाद से एमफिल और पीएचडी की डिग्री अर्जित करने के बाद सपरिवार लंदन में रह रही हैं.
इस समारोह में दो अन्य विशिष्ट हिंदी सेवियों तथा एक हिंदी संस्था को भी सम्मान प्रदान किए गए. जॉन गिलक्रिस्ट हिन्दी शिक्षण सम्मान से यॉर्क विश्वविद्यालय के विख्यात भाषाविद प्रो महेंद्र किशोर वर्मा को तथा डॉ हरिवंश राय बच्चन हिन्दी साहित्य सम्मान से बर्मिंघम के हिंदी लेखक डॉ कृष्ण कुमार को सम्मानित किया गया. जबकि नाटिङ्घम की संस्था काव्य रंग को फ़्रेडरिक पिंकोट यूके हिन्दी प्रचार सम्मान प्रदान किया गया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation