केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने 30 सितंबर 2015 को डॉ. भीमराव आंबेडकर की स्मृति में डाक टिकट जारी किया.
वर्ष 2015 में डॉ. आंबेडकर की 125वीं जयंती मनाई जा रही है. इस वर्ष डॉ आंबेडकर के सम्मान में सिक्का भी जारी किया जायेगा. डॉ. आम्बेडकर की 125वीं जयंती राष्ट्री्य स्तर पर मनाने के लिए राष्ट्रीय समिति की पहली बैठक 23 जुलाई 2015 को प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में हुई थी. पूरे वर्ष चलने वाले जयंती समारोह का उद्देश्य वंचित वर्गों के पक्षधर डॉ. आम्बेडकर के जीवन और कार्यों के बारे में विश्व को जागरूक बनाना है.
इन कार्यक्रमों में 26 जनवरी 2016 समारोह में डॉ. आम्बेडकर पर एक झांकी निकाली जाएगी. अध्ययन दौरे पर 100 विद्यार्थी कोलंबिया विश्वविद्यालय तथा लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स जाएंगे. नई दिल्ली में डॉ. आम्बेडकर स्मारक को विकसित किया जाएगा तथा डॉ. आम्बेडकर के पैतृक गांव रत्नागिरि (महाराष्ट्र) जिले के अम्बाादेव को प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत आदर्श ग्राम के रूप में विकसित किया जाएगा.
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री थावर चंद गहलोत ने इस अवसर पर कहा कि डॉ. आंबेडकर के सम्मान में सिक्का जारी करने के लिए पहले ही वित्त मंत्रालय से मंजूरी हासिल की जा चुकी है. डॉ. आंबेडकर को वर्ष 1990 में भारत रत्न से सम्मानित किया गया, जबकि उनका निधन वर्ष 1956 में हुआ.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App
Comments
All Comments (0)
Join the conversation