तमिलनाडु और महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल पदिनजरेतलाकल चेरियन अलेक्जेंडर (पीसी अलेक्जेंडर) का चेन्नई के एक अस्पताल में 10 अगस्त 2011 को निधन हो गया. वह 90 वर्ष के थे. केरल निवासी पीसी अलेक्जेंडर वर्ष 1988 से 1990 तक तमिलनाडु के और वर्ष 1993 से 2002 तक महाराष्ट्र के राज्यपाल रहे. वह वर्ष 2002 से 2008 तक राज्यसभा सांसद थे. 1948 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी पीसी अलेक्जेंडर वर्ष 1981 से 85 के मध्य पूर्वप्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और पूर्वप्रधानमंत्री राजीव गांधी के मुख्य सचिव रहे. पीसी अलेक्जेंडर लंदन में भारतीय उच्चयुक्त भी थे.
पीसी अलेक्जेंडर द्वारा लिखित पुस्तक माई एयर्स विद इंदिरागांधी, द पेरिल्स ऑफ डेमोक्रेसी, इण्डिया इन द न्यू मिलेनियम है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation