भारतीय तीरंदाजी संघ द्वारा तीसरी एशियाई ग्रांड प्रिक्स और एशियाई युवा चैंपियनशिप दोनों के लिए 24 सदस्यीय टीम का चयन किया गया. भारतीय तीरंदाजी संघ की 18 मई 2011 को हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया. तीसरी एशियाई ग्रांड प्रिक्स का आयोजन 27 मई से 1 जून 2011 के मध्य ढाका में किया जाना है. एशियाई ग्रांड प्रिक्स 2011 (3rd Asain Grand Prix 2011) के लिए टीम निम्नलिखित है:
रिकर्व पुरुष: राजगोविंद स्वांसी , मंगल हो, सोमनाथ मंडल, अतनु दास
रिकर्व महिला: रिमिल बुरूली, सुमिता कुमारी, दीपाली बोरो, अंतरा बासक
संयुक्त पुरुष: सी जिग्नास, सी श्रीथर, एल हरिदास, अनिल कुमार,
संयुक्त महिला: नमिता यादव, मंजूदा सोय, गगनदीप कौर, झानू हंसदा
एशियाई युवा चैंपियनशिप 2011 (Asain youth championship 2011) के लिए टीम निम्नलिखित है:
पुरुष : प्रसन नाथ, मुकेश तमांग, पवन काल्को, हेमंत बासुमतारी
महिला : हिमानी बोरो, मेना नर्जरी , गुंजन कुमारी और प्रतिमा बोरो
Comments
All Comments (0)
Join the conversation