तेलुगू फिल्म अभिनेता उदय किरण का 5 जनवरी 2014 को निधन हो गया. वह 33 वर्ष के थे. उदय किरण ने हैदराबाद में श्रीनगर कॉलोनी स्थित अपने फ्लैट में आधी रात को फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. घटना के समय वह घर में अकेले थे. उनकी पत्नी विशिता एक पार्टी में गई हुई थीं.
अभिनेता उदय किरण से सम्बंधित तथ्य
• उदय किरण का जन्म 26 जनवरी 1980 को हुआ था.
• कमल हासन के बाद वह सबसे कम उम्र में फिल्म फेयर अवॉर्ड जीतने अभिनेता थे.
• उदय किरण ने तेलुगू फिल्म 'चित्ररम' से वर्ष 2000 में अपने करियर की शुरुआत की थी.
• उन्होंने इसके बाद 'नुव्वु नेनु' और 'मानसांथा नुव्वे' जैसी कई सफल फिल्में कीं.
• उनकी आखिरी फिल्म 'जय श्रीराम' है.
• उन्होंने 'पोई' और 'पेन सिंगम' जैसी तमिल फिल्में भी की हैं.
• अक्टूबर 2013 में उन्होंने विशिता से शादी की थी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation