पूर्व विश्व चैंपियन और इंडोनेशिया के बैडमिंटन खिलाड़ी तौफीक हिदायत ने भारत के सौरभ वर्मा को हराकर सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय ग्रांड प्री बैडमिंटन टूर्नामेंट 2011 का पुरुष एकल खिताब जीता. लखनऊ के बाबू बनारसी दास अकादमी में 25 दिसंबर 2011 को खेले गए फाइनल मुकाबले में तौफीक हिदायत ने सौरभ वर्मा को 21-15, 21-18 से पराजित किया.
तौफीक हिदायत की वर्ष 2011 में यह पहली खिताबी जीत है. इससे पूर्व वह फ्रेंच ओपेन टूर्नामेंट 2010 का खिताब जीते थे. ज्ञातव्य हो कि इंडोनेशिया के बैडमिंटन खिलाड़ी तौफीक हिदायत ने 2004 के ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीता था.
सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय ग्रांड प्री बैडमिंटन टूर्नामेंट 2011 का महिला एकल खिताब थाइलैंड की पोर्नटिप बरानाप्रसेरसुक ने जीता. पोर्नटिप बरानाप्रसेरसुक को थाइलैंड की ही इनथानोन रैचानोक ने वॉकओवर देकर बिना खेले ही खिताब जीता दिया.
जापान की नाओकी कावामाए और शोजी सातो की जोड़ी ने पुरुष युगल के फाइनल में इंडोनेशिया के एड्रेई अदिस्तिया और क्रिस्टोफर रुस्डीयांतो की जोड़ी को 21-17, 12-21, 23-21 से पराजित कर खिताब जीता. जबकि थाइलैंड के सुडकेट प्रापाकामोल और साराली थॉन्गथोन्गकम की जोड़ी ने मिश्रित युगल के खिताबी मुकाबले में इंडोनेशिया के मोहम्मद रिजाल और डेबी सुसांतो की जोड़ी को 16-21, 21-18, 21-11 से हराया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation