थाईलैंड के सोंगक्रन महोत्सव में 13 अप्रैल 2015 को 120 से अधिक लोग मारे गए तथा 1281 लोग घायल हो गए.
यह दुर्घटना उस समय हुई जब थाईलैंड निवासियों ने 10 अप्रैल 2015 को यह त्यौहार मानाने के लिए गाड़ियों, विमानों, कारों और बाइक्स से घरों की ओर रुख किया.
सोंगक्रन महोत्सव थाईलैंड के पारंपरिक नव वर्ष की पूर्व संध्या पर मनाया जाने वाला पर्व है. इसे थाईलैंड वॉटर फेस्टिवल के नाम से भी जाना जाता है.
इसमें थाई लोग अपने परिवारजनों एवं वरिष्ठ सदस्यों पर पानी छिड़कते हैं तथा भगवन बुद्ध के चित्रों पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं.
इस महोत्सव में शामिल होने के लिए बैंकॉक तथा उत्तरी चैंगमाई शहर विदेशी पर्यटकों के पसंदीदा स्थान हैं.
यह त्यौहार म्यांमार, लाओस और कंबोडिया में भी समान हर्षोल्लास से मनाया जाता है.
इस त्यौहार के दौरान पानी में पाउडर मिलाकर लोगों पर छिड़कने की परंपरा है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation