बेन एस बर्नानके द्वारा लिखित संस्मरण (पुस्तक) द करेज टू एक्ट- एमेमोयर ऑफ़ ए क्राइसिस एंड इट्स आफ्टर मैथ का अक्टूबर 2015 के पहले सप्ताह में लोकार्पण किया गया.
पुस्तक के माध्यम से लेखक ने मंदी के दौरान फेडरल रिजर्व द्वारा लागू मुद्रास्फीति की लक्षित नीतियों का विरोध किया है और उस पर सवाल खड़े किए हैं. पुस्तक में लेखक ने 2008 के वित्तीय संकट की तरह मंदी से निपटने के लिए सकल घरेलू उत्पाद (NGDP) नीति के प्रस्ताव को लागू करने का सुझाव दिया है.
इस पुस्तक में लेखक ने अमेरिका की वित्तीय संकट और आर्थिक मंदी के कारण बताते हुए इससे जुड़े नीतियों पर प्रतिक्रिया व्यक्त की है. लेखक ने सुझाव दिया है कि आर्थिक मंदी से जुड़े नीतियों उत्पनन समस्याओं से निपटने के लिए एक अलग आंतरिक एकाउंट बनाया जाए.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation