द बोस ब्रदर्स एंड इंडियन इंडिपेंडेंस- एन इनसाइडर्स अकाउंट : नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की भतीजी माधुरी बोस द्वारा लिखित माधुरी बोस द्वारा लिखित पुस्तक द बोस ब्रदर्स एंड इंडियन इंडिपेंडेंस-एन इनसाइडर्स अकाउंट 1 नवंबर 2015 को जारी की गई.
यह पुस्तक उस समय चर्चा में आई जब नेताजी सुभाष चंद्र बोस की भतीजी और पुस्तक की लेखक माधुरी बोस ने 17 दिसंबर, 2015 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपनी पुस्तक की एक प्रति सौपी.
पुस्तक के माध्यम से लेखिका ने शरत और सुभाष चंद्र बोस के जीवन को पेश करने की कोशिश की है.
यह पुस्तक शरत और सुभाष चंद्र बोस द्वारा अनुभव किए गए भारतीय राष्ट्रवादी आंदोलन के राजनीति को दर्शाती है.
इस पुस्तक के द्वारा चितरंजन दास, जिन्ना, मोतीलाल और जवाहरलाल नेहरू, वल्लभभाई पटेल और महात्मा गांधी, शरत बोस जैसे समकालीन नेताओं के साथ उनकी बातचीत का पता चलता है.
बोस के परिवार के सदस्य द्वारा लिखित इस पुस्तक में नेताजी और शरत चंद्र बोस की अप्रकाशित सामग्री को प्रकाशित किया गया, जिसमें डॉयरी, नोट्स और फोटोग्राफ आदि शामिल हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation