‘द वांशिगटन पोस्ट’ दैनिक अखबार को अमेरिका के लोकप्रिय पोर्टल अमेजन के सीईओ ने खरीदा

Aug 7, 2013, 11:54 IST

अमेरिका के प्रमुख दैनिक अखबार ‘द वाशिंगटन पोस्ट’ को लोकप्रिय पोर्टल अमेजन डॉट कॉम के सीईओ जेफ बेजोस ने 250 मिलियन डॉलर में खरीदा.

अमेरिका के प्रमुख दैनिक अखबार ‘द वाशिंगटन पोस्ट’ को लोकप्रिय ऑनलाइन शॉपिंग पोर्टल अमेजन डॉट कॉम के संस्थापक व सीईओ जेफ बेजोस (Jeff Bezos) ने 250 मिलियन डॉलर में खरीदा. इस विक्रय से अमेरिका के सबसे पुराने अखबारों में एक ‘द वाशिंगटन पोस्ट’ का स्वामित्व 80 वर्षों के बाद ग्राहम परिवार से डिजिटल दुनिया के जाने-माने नाम जेफ बेजोस के पास चला गया. इस सौदे की आधिकारिक घोषणा 05 अगस्त 2013 को की गयी.

गौरतलब है कि ‘द वाशिंगटन पोस्ट’ को अमेरिका के सिएटल में मुख्यालय वाली अमेजन ने नहीं बल्कि इसके सीईओ ने स्वयं खरीदा है और विक्रय संबंधी निश्चित औपचारिकताओं की पूर्ती के बाद वे इसका पूर्ण स्वामित्व जेफ बेजोस का ही होगा.

‘द वाशिंगटन पोस्ट’ के बेचे जाने के प्रमुख कारणों में शामिल है इसकी प्रसार संख्या तथा राजस्व में लगातार गिरावट होना.

कमेंट

दुनियाभर में इंटरनेट की बढ़ती पहुँच व तकनीकी उन्नयन के परिणामस्वरूप आधुनिकता को तेजी से अपनाने वाली जनसंख्या का प्रकाशन संस्करणों के बजाए डिजिटल (ई-संस्करण) की ओर बढ़ते रूझान बढ़ा है, जिसके चलते विभिन्न प्रकाशनों की प्रसार संख्या में पिछले एक दशक में तेजी से गिरावट दर्ज की गयी है. इनमें से दैनिक अखबार एक हैं. दूसरी तरफ दैनिक अखबारों के प्रकाशन की बढ़ती लागत व विभिन्न सीमाओं के अनुरूप प्रसार के कारण इनका दायरा व पहुँच कापी सीमित है जबकि डिजिटल संस्करणों की प्रकाशन लागत काफी कम होती है और साथ ही साथ इनके प्रसार की कोई सीमा नहीं है. यही कारण है कि दुनियाभर के दैनिक अखबारों, साप्ताहिक, अर्ध-मासिक, मासिक, इत्यादि के प्रसार में कमी व इनके डिजिटल संस्करणों में बढ़त देखी गयी है. असमीमित प्रसार के चलते डिजिटल संस्करणों की तरफ विज्ञापनकर्ताओं के बढ़ते रूझान के कारण प्रिंट में विज्ञापन भी कम होता जा रहा है जिसके परिणामस्वरूप प्रिंट समूहों का राजस्व घट रहा है, इसीलिए वे या तो डिजिटल संस्करण की ओर रूख कर रहे हैं या कारोबार को समेटने की ओर अग्रसर हो रहे हैं, इन्हीं में से एक है ‘द वाशिंगटन पोस्ट’.


द वाशिंगटन पोस्ट (The Washington Post)

‘द वाशिंगटन पोस्ट’ अमेरिका का एक प्रमुख दैनिक अखबार है और इसकी स्थापना स्टिल्सन हचिन्स (Stilson Hutchins) द्वारा 1877 में की गई थी. अमेरिका की राजधानी में मुख्यालय वाले ‘द वाशिंगटन पोस्ट’ का इसके आरंभ से ही राष्ट्रीय राजनीति पर विशेष जोर रहा है.

संबंधित खबरें

अमेरिका की विश्वविख्यात साप्ताहिक पत्रिका को आईबीटी मीडिया ने खरीदा

Rishi is a content industry professional with 12+ years of experience on different beats including education, business, finance, health and technology in digital digital and print mediums. A UGC NET qualified postgraduate in Journalism and Mass Communication, Rishi, writes and manages content related to Govt Job Notifications and Trending News in real time environment. He can be reached at rishi.sonwal@jagrannewmedia.com
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News