केन्द्र सरकार द्वारा 26 नवंबर 2015 को नई दिल्ली में दक्षिण एशियाई वार्षिक आपदा प्रबंधन (SAADMEx) 2015 का समापन किया गया.
भारत के राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) ने पहली बार इस तरह के संयुक्त अभ्यास का आयोजन किया था.
इस संयुक्त अभ्यास में 23-26 नवम्बर 2015 तक दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (सार्क) के देशों अफगानिस्तान, बांग्लादेश, भूटान, भारत, मालदीव, नेपाल, पाकिस्तान और श्रीलंका ने भाग लिया.
दक्षिण एशियाई वार्षिक आपदा प्रबंधन 2015 की मुख्य विशेषताएं
- इसका मुख्य उद्देश्य सार्क सदस्य देशों के मध्य आपदा प्रतिक्रिया पर क्षेत्रीय सहयोग को संस्थागत रूप देने के लिए समकालीन प्रयासों को बढ़ावा देना है.
- इस अभ्यास के जरिये महत्वपूर्ण संसाधनों के माध्यम से आपदाओं से निबटने के लिए विशेष प्रावधानों, नियमों तथा इससे सम्बंधित विशेषज्ञता के विषय में सम्पूर्ण जानकारी प्रदान करना है.
- सीएसएसआर (CSSR) तकनीक पर संयुक्त फील्ड प्रशिक्षण में सार्क देशों के सभी आठ देशों ने भाग लिया तथा इसका आयोजन एनडीआरएफ द्वारा किया गया.
- एनडीआरएफ में इस अभ्यास के तहत प्रत्येक देशों ने आपदा निवारण से सम्बंधित सीएसएसआर (CSSR) क्षमताओं का प्रदर्शन किया.
- प्रत्येक सार्क सदस्य राष्ट्रों (अफगानिस्तान, बांग्लादेश, भूटान, भारत, मालदीव, नेपाल, पाकिस्तान और श्रीलंका) के प्रतिनिधि ने अपने-अपने देश के संदर्भ में “आपदा मोचन तंत्र और राहत व रेस्पोंस में क्षमता" पर अपने अपने विचार व्यक्त किये.
- यह अभ्यास आपदा प्रबंधन से जुड़े तमाम पहलुओं पर विचार-विमर्श के लिए एक बेहतर मंच प्रदान करेगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation