दक्षिण भारतीय फिल्मों की अभिनेत्री मंजुला विजयकुमार का चेन्नई में 23 जुलाई 2013 को निधन हो गया. वह 59 वर्ष की थीं. अपने घर में गिर जाने के बाद उनके पेट में चोट आई थी जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
मंजुला विजयकुमार के जीवन से संबंधित मुख्य तथ्य
• मंजुला विजयकुमार ने अभिनय जीवन की शुरूआत तमिल फिल्म शांति निलयम से वर्ष 1969 में की थी.
• उन्होंने 100 से अधिक तमिल, तेलुगू और कन्नड़ फिल्मों मे काम किया था.
• उन्होंने दक्षिण भारतीय फिल्मों के शीर्ष नायकों के साथ काम किया है, जिनमें शिवाजी गणेशन, जेमिनी गणेशन, कमल हासन, रजनीकांत, और विष्णुवर्धन शामिल हैं.
• उनके परिवार में पति अभिनेता विजयकुमार और तीन बेटियां प्रीता, वनिता और श्रीदेवी हैं, जो तमिल फिल्मों में अभिनेत्रियां हैं.
• उनका जन्म 9 सितंबर 1953 को हुआ था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation