प्रमुख दवा कंपनी ल्यूपिन ने जर्मनी की बायोफार्मास्युटिकल कंपनी मर्क सेरोनो के साथ 16 सितंबर 2014 को करार किया. इस करार के साथ ल्यूपिन का उद्देश्य उभरते हुए बाजारों में अपने पोर्टफोलियो पहलों का विस्तार करना है.
समझौते के बाद वर्तमान पोर्टफोलियों में 20 नए उत्पादों को जोड़ा जा सकेगा. पहला लांच वर्ष 2016 में होने की उम्मीद है.
यह साझेदारी खास तौर पर हृदय और मधुमेह रोगों पर केंद्रित होगी और ब्राजील, मैक्सिको, इंडोनेशिया, फिलीपींस के साथ अफ्रीका एवं मध्य पूर्व यूरोप के साथ उभरते बाजारों तक पहुंच बनाने की कोशिश करेगी.
समझौते की मुख्य विशेषताएं
- ल्यूपिन उत्पाद विकसित करेगा, डोजियर प्रदान करेगा और मर्क सेरोनो को तैयार माल की आपूर्ति करेगा.
- मर्क सेरोनो उत्पादों का विपणन अधिकार धारक होगा.
- मर्क सेरोनो अपने मजबूत व्यावसायिक और चिकित्सीय टीम का लाभ उभरते बाजारों में अपने ग्राहकों के लिए अपने पोर्टफोलियो में नई दवाएं लाने में करेगा.
- समझौते के हिस्से के तौर पर ल्यूपिन को अग्रिम और माइलस्टोन–बेस लाइसेंसिंग फीस मिलेगी.
- मर्क सेरोनो आम दवा के प्रमुख चिकित्सीय क्षेत्रों और लैटिन अमेरिका, एशिया, मध्य पूर्व यूरोप और अफ्रीका के चुनिंदा देशों में अपने समग्र पोर्टफोलियो का विस्तार करेगा.
ल्यूपिन लिमिटेड
ल्यूपिन लिमिटेड की स्थापना डॉ. देश बंधु गुप्ता ने वर्ष 1968 में की थी. डॉ. गुप्ता अब कंपनी के अध्यक्ष हैं. इसका मुख्यालय मुंबई में है. ल्यूपिन एक नवाचार नीत बहुराष्ट्रीय दवा कंपनी है जो गुणवत्तापूर्ण, सस्ती, जेनरिक और ब्रांडेड दवाओं की विस्तृत रेंज का उत्पादन करती है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation