दाएं हाथ के बल्लेबाज और दाएं हाथ के ऑफ-ब्रेक गेंदबाज रोस टेलर (Ross Taylor) को न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम (New Zealand cricket) का कप्तान 21 जून 2011 को नियुक्त किया गया. उन्होंने डेनियल विटोरी की जगह कप्तानी की जिम्मेदारी संभाली जिन्होंने क्रिकेट विश्व कप 2011 के बाद यह पद छोड़ दिया था.
न्यूजीलैंड के क्रिकेट मामलों के निदेशक जान बुकानन, राष्ट्रीय कोच जॉन राइट और कार्यवाहक राष्ट्रीय चयन प्रबंधक मार्क ग्रेटबैच ने रोस टेलर (Ross Taylor) को कप्तान बनाने की सिफारिश की जिसे न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने मंजूरी दे दी. रोस टेलर का पूरा नाम ल्युटेरू रोस पौटोआ लोट टेलर (LRPL Taylor: Luteru Ross Poutoa Lote Taylor) है.
सत्ताइस वर्षीय रोस टेलर अब तक 30 टेस्ट में 40 और 107 एकदिवसीय मैच में 36.8 के औसत से रन बनाए हैं. उन्होंने अपना पहला अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय मैच वर्ष 2006 वेस्टइंडीज के खिलाफ़ खेला था, जबकि पहला टेस्ट मैच वर्ष 2007 में दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध खेला था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation