जयपुर स्थित जेडीए शूटिंग रेंज में आयोजित 59वीं राष्ट्रीय निशानेबाजी चैंपियनशिप में भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (एनआरएआई) के संयुक्त महासचिव दारियास चेनाई ने पुरूषों की ट्रैप स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता. इसके साथ ही एनआरएआई के अध्यक्ष रानिंदर सिंह और पूर्व ट्रैप विश्व चैंपियन मानवजीत सिंह संधू ने क्रमश रजत और कांस्य पदक जीते.
विदित हो कि राष्ट्रीय महासंघ के पदाधिकारी दारियास चेनाई और रानिंदर सिंह के बीच पुरूष ट्रैप के स्वर्ण पदक के लिए मुकाबला हुआ. तेलंगाना की तरफ से भाग ले रहे दारियास 116 के क्वालीफिकेशन स्कोर के साथ फाइनल में पहुंचने वाले अंतिम निशानेबाज थे. उन्होंने दिल्ली के किस्मत चोपड़ा के खिलाफ शूट ऑफ में जीत दर्ज की.
रानिंदर ने 118 के स्कोर के साथ तीसरे स्थान पर रहकर फाइनल में जगह बनाई. भारत के अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज तमिलनाडु के पृथ्वीराज टोंडाईमैन और एयर इंडिया के जोरावर सिंह संधू ने क्रमश 121 और 119 के स्कोर के साथ शीर्ष दो स्थान पर रहकर क्वालीफाई किया था. मानवजीत संधू ने क्वालीफाईंग में 117 का स्कोर बनाया और वह पांचवें स्थान पर थे.
फाइनल में दारियास और रानिंदर दोनों ने 14 सही शाट लगाए जिससे स्वर्ण पदक के लिए उनका मुकाबला टाई हो गया. मानवजीत 13 के स्कोर के साथ तीसरे स्थान पर रहे. दारियास ने स्वर्ण पदक के मुकाबले में 13 शाट सही लगाए जबकि रानिंदर 11 शाट ही सही लगा पाए. इस तरह से दारियास राष्ट्रीय पुरूष ट्रैप चैंपियन बने. मानवजीत ने कांस्य पदक के मुकाबले में पृथ्वीराज को हराया.
हरियाणा के विश्व कुंडु ने जूनियर पुरूष ट्रैप का स्वर्ण पदक जीता जबकि किस्मत चोपड़ा ने रजत और राजस्थान के अधिराज सिंह राठौड़ ने कांस्य पदक जीता. मानवजीत ने अनुभवी मनसेर सिंह और विश्वदेव सिंह संधू के साथ मिलकर पंजाब के लिए पुरूष ट्रैप टीम का स्वर्ण पदक जीता. दारियास की अगुवाई में तेलंगाना ने रजत और उत्तर प्रदेश ने कांस्य पदक हासिल किया.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App
Comments
All Comments (0)
Join the conversation