दिल्ली अन्तरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड (डायल) ने 29 अगस्त 2015 को यात्रियों की सुविधा के लिए फ्लाईडेल (flyDEL) नामक मोबाइल एप्प सेवा का शुभारंभ किया.
इस एप्प द्वारा एयरपोर्ट पर मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की जा सकती है. डायल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी,प्रभाकर राव के अनुसार, यह एप्प यात्रियों को उनके द्वारा उपयोग की जाने वाली सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है.
यह एप्प एंड्राइड तथा आईओएस दोनों ही सेवाओं पर उपलब्ध है. इससे फ्लाइट की रियल टाइम जानकारी तथा एयरपोर्ट पर यात्रियों के लिए मौजूद सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की जा सकेगी जिसमें फ्लाइट्स, सेवाएं, नेविगेशन, शॉपिंग, एफ एवं बी सुविधाएं शामिल हैं.
इसके अतिरिक्त, एयरपोर्ट पर एटीएम, मनी एक्सचेंज, मेडिकल सुविधा, आव्रजन प्रक्रिया, कार पार्किंग, मनोरंजन तथा लागू शुल्कों की जानकारी दी जाएगी. इस एप्प द्वारा विकलांग यात्रियों के लिए एयरपोर्ट पर मौजूद सुविधाओं, खोया-पाया, एयरपोर्ट पर छूटे सामान तथा एयरपोर्ट के आसपास मौजूद होटलों की जानकारी भी ली जा सकती है.
इसे आई ट्यून्स अथवा एंड्राइड एप्प स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है तथा फेसबुक, ट्विटर एवं गूगल प्लस से लॉग-इन किया जा सकता है.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App
Comments
All Comments (0)
Join the conversation