दिल्ली नगर निगम के आठ पार्षद को रिश्वत लेने के आरोप में 7 दिसंबर 2011 को निलंबित किया गया. एक निजी टीवी चैनल द्वारा किए गए स्टिंग आपरेशन में भारतीय जनता पार्टी के छह तथा कांग्रेस के दो पार्षद कैमरे के सामने अवैध निर्माण करवाने के लिए रिश्वत मांग रहे थे.
भारतीय जनता पार्टी के सत्येश्र्वरी जोशी, अनिता कोली, रवि प्रकाश शर्मा, सुभाष जैन, अजीत टोकस तथा मंजू गुप्ता को उनकी पार्टी द्वारा तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया. कांग्रेस के दोनों पार्षदों जयश्री पंवार (दिल्ली की पूर्व महापौर) तथा बीना ढकोलिया को भी पार्टी से निलंबित कर दिया गया.
निजी टीवी चैनल द्वारा किए गए स्टिंग आपरेशन में अवैध निर्माण कराने के लिए ये पार्षद रिश्वत मांगते दिखे. स्टिंग आपरेशन में किसी ने इशारों में रिश्वत मांगी, तो कोई लिंटर डलवाने के नाम पर डेढ़ से लेकर तीन लाख रुपये तक मांग रहा था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation