अरविन्द कुमार वर्ष 2010-11 के शलाका सम्मान के लिए चयनित किए गए. इनका चयन हिन्दी समानान्तर कोष तैयार करने के लिए किया गया. यह सम्मान दिल्ली सरकार की हिन्दी अकादमी द्वारा प्रदान किया जाता है. हिन्दी अकादमी के आठों सम्मान 24 जून 2011 को दिल्ली सचिवालय सभागार में आयोजित समारोह में ज्ञानपीठ पुरस्कार चयन समिति के अध्यक्ष डा. सीताकांत महापात्र द्वारा प्रदान किया जाना है.
शलाका सम्मान के तहत दो लाख रुपए नकद तथा अन्य सम्मानों के लिए प्रत्येक को 50-50 हजार नकद, ताम्रपत्र व शॉल दिया जाता है. गद्य सम्मान के लिए प्रो परमानन्द श्रीवास्तव का, विशिष्ट योगदान सम्मान के लिए रमणिका गुप्ता का, काव्य सम्मान के लिए गिरधर राठी का, ज्ञान प्रौद्योगिकी सम्मान के लिए बृज मोहन बख्शी का, बाल साहित्य सम्मान के लिए श्रीकृष्ण शलभ का, नाटक सम्मान के लिए प्रो देवेन्द्र राज अंकुर व हास्य व्यंग्य सम्मान के लिए डा आलोक पुराणिक का चयन किया गया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation