संयुक्त राष्ट्र द्वारा 7 जुलाई 2014 को जारी ‘सहस्त्राब्दि विकास लक्ष्य रिपोर्ट-2014’ के अनुसार, दुनिया के एक तिहाई गरीब भारत में निवास करते हैं. रिपोर्ट के अनुसार, दुनिया के 1.2 अरब बेहद गरीब लोगों का एक तिहाई हिस्सा भारत में निवास करता है जो रोजाना 1.25 अमेरिकी डालर (करीब 65 रुपये) से कम में जीवन-यापन करते हैं. ‘सहस्त्राब्दि विकास लक्ष्य रिपोर्ट-2014’ को संयुक्त राष्ट्र महासचिव ‘बान की मून’ ने जारी किया.
‘सहस्त्राब्दि विकास लक्ष्य रिपोर्ट-2014’ में भारत में सर्वाधिक ‘शिशु-मातृ मृत्यु’ दर बताया गया. रिपोर्ट के अनुसार, वर्ष 2012 में भारत में 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों की सर्वाधिक (14 लाख) मृत्यु हुईं, वहीं वर्ष 2013 में प्रति एक लाख जन्म पर मातृ मृत्यु दर 230 रही. यह आंकड़ा विकसित देशों के मुकाबले 14 गुना ज्यादा है. विकसित देशों में यह आंकड़ा, प्रति लाख जन्म पर मातृ मृत्यु दर 16 की रही.
‘सहस्त्राब्दि विकास लक्ष्य रिपोर्ट-2014’ की मुख्य बातें
• दुनिया के 1.2 अरब बेहद गरीब लोगों का एक तिहाई हिस्सा भारत में
• भारत में सर्वाधिक ‘शिशु-मातृ मृत्यु’ दर वाला देश
• वर्ष 2012 में भारत में 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों की सर्वाधिक (14 लाख) मृत्यु
• वर्ष 2013 में प्रति एक लाख जन्म पर मातृ मृत्यु दर 230
• विकसित देशों में प्रति लाख जन्म पर मातृ मृत्यु दर 16
Comments
All Comments (0)
Join the conversation