दूसरा विश्व रेडियो दिवस सम्पूर्ण विश्व में 13 फरवरी 2013 को मनाया गया. प्रथम विश्व रेडियो दिवस वर्ष 2012 को मनाया गया था. यूनेस्को ने वर्ष 2011 में ही विश्व-स्तर पर रेडियो दिवस मनाने का निर्णय लिया. 13 फरवरी का दिन विश्व रेडियो दिवस के रूप में इसलिए चुना गया क्योंकि 13 फरवरी 1946 से ही संयुक्त राष्ट्र संघ (यूएनओ) द्वारा रेडियो प्रसारण की शुरुआत की गई थी.
कब शुरू हुआ विश्व रेडियो दिवस: रेडियो की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए 3 नवंबर 2011 को स्पैनिश रेडियो एकेडमी ने संयुक्त राष्ट्र के संगठन यूनेस्को की 36 वीं महासभा में विश्व रेडियो दिवस मनाने का प्रस्ताव रखा, जिससे उन्नत और तीसरी दुनिया (विकासशील देशों) में रेडियो के ट्रांसमिशन और सिग्नल का विस्तार हो सके. यूनेस्को की 36 वीं महासभा ने 3 नवम्बर 2011 को स्पेन के इस प्रस्ताव को 13 फरवरी 2012 को मान लिया और इसी दिन से विश्व रेडियो दिवस मनाया जाने लगा.
रेडियो दुनिया में सूचना, शिक्षा और सामाजिक परिवर्तन का सबसे लोकप्रिय माध्यम है. यह दुनियाभर में लाखों लोगों के जीवन को प्रभावित करता है. रेडियो की शक्ति लोगों को जोड़ती है और लोकतांत्रिक अभिव्यक्ति को बढ़ावा देती है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation