विनिर्माण और खनन क्षेत्रों के निराशाजन प्रदर्शन के कारण देश की औद्योगिक विकास की दर मई 2010 के 8.5 प्रतिशत के मुकाबले गिरकर वर्ष 2011 की इस अवधि में 5.6 प्रतिशत दर्ज हुई. अप्रैल मई 2011 में औद्योगिक विकास की औसत दर 5.7 प्रतिशत रही, जो वर्ष 2011 में 10.8 प्रतिशत थी. वर्ष 2004-05 के आधार वर्ष के साथ नई श्रृंखला के मुताबिक अप्रैल में विनिर्माण क्षेत्र की वृद्धि दर संशोधित कर 5.7 फीसद कर दी गई जबकि इससे पहले 6.3 प्रतिशत वृद्धि का अनुमान लगाया गया था.
औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) में 75 प्रतिशत से अधिक भारांश रखने वाले विनिर्माण क्षेत्र की वृद्धि दर मई 2011 में 5.6 प्रतिशत रही जो वर्ष 2010 की इसी अवधि में 8.9 प्रतिशत थी. इसी तरह, खनन क्षेत्र ने 1.4 प्रतिशत की वृद्धि दर हासिल की जो वर्ष 2010 के मई में 7.9 प्रतिशत थी. दूसरी ओर पूंजीगत सामान क्षेत्र की वृद्धि दर भी 5.9 प्रतिशत रही जो वर्ष 2010 के मई में 15.8 प्रतिशत थी. यह आंकडें 12 जुलाई 2011 को जारी किए गए.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation