दो भारतीय-अमेरिकियों मंजूषा पी. कुलकर्णी और रंजना पेंटल को 7 मई 2014 को व्हाइट हाउस द्वारा ‘चैंपियंस ऑफ चेंज’ के लिए चुना गया. यह पुरस्कार ‘एशियन अमेरिकंस एंड पैसिफिक आइसलैंडर्स (एएपीआई) को राष्ट्रपति बराक ओबामा द्वारा लाये गए स्वास्थ्य अधिनियम के बारे में को शिक्षित करने हेतु किये गए उनके कार्यो के लिए घोषित किया गया. यह पुरस्कार स्वास्थ्य और मानव सेवा विभाग द्वारा नौ अन्य अधिवक्ताओं और सामुदायिक नेताओं के साथ इनको प्रदान किया गया.
मंजूषा पी. कुलकर्णी कैलिफोर्निया स्थित साउथ एशियन नेटवर्क (एसएएन) की कार्यकारी निदेशक है. एसएएन एक समुदाय आधारित संगठन है जो दक्षिणी कैलिफोर्निया में दक्षिण एशियाई मूल के लोगों के स्वस्थ्य में वृद्धि, सशक्तिकरण और लोगों की एकजुटता को बढ़ाने के लिए कार्यरत हैं.
पेंटल ‘एशियन हेल्थ कोलीशन’ में कार्यक्रम प्रबंधक के रूप में कार्य करती हैं. यह एक भागीदारी संघ है जो कि इलिनोइस में अल्प सेवित समुदायों की शिक्षा, पहुँच और नामांकन के लिए कार्यशील है.
‘चैंपियंस ऑफ चेंज’ पुरस्कार के बारें में
व्हाइट हाउस का ‘चैंपियंस ऑफ चेंज’ कार्यक्रम देश भर के नागरिकों की कहानियों और उदाहरणों को विशिष्ट रूप से दर्शाता हैं, जो अपने समुदायों में असाधारण काम कर रहे हैं. चयनित ‘चैंपियंस ऑफ चेंज’ व्यक्ति वें हैं, जिन्होंने यह सुनिश्चित करने के लिए अनुकरणीय नेतृत्व प्रदान की है की परिवहन सुविधाएं, सेवा और रोजगार, व्यक्तिगत एवं सामुदायिक स्तर पर 21वीं सदी के अवसरों से जुड़ने में सहायक सिद्ध हो.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation