नवजात शिशु से पहला अंग प्रत्यारोपण करने में ब्रिटेन के डॉक्टरों ने सफलता पायी

Jan 22, 2015, 15:33 IST

डॉक्टरों ने ब्रिटने में नवजात शिशु में पहला अंग प्रत्यारोपण को सफलतापूर्वक अंजाम दिया.

डॉक्टरों ने ब्रिटने में नवजात शिशु से पहला अंग प्रत्यारोपण को सफलतापूर्वक अंजाम दिया.पश्चिम लंदन स्थित हैमरस्मिथ अस्पताल में एक आपात शल्यक्रिया द्वारा 6 दिनों की बच्ची से यह अंग प्रत्यारोपित किये गए.
ऑपरेशन संबंधी खबर जनवरी 2015 के तीसरे सप्ताह में आर्काइव्स ऑफ डीजिजेज इन चाइल्डहुड में प्रकाशित हुई थी. इस मामले ने ब्रिटेन में नवजातों के देखभाल के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित किया है.
नवजात शिशु के हृद्य की धड़कन बंद होने के बाद उसके गुर्दे और जिगर की कोशिकाएं दो अलग– अलग मरीजों को दे दिए गए.
जब यह बात स्पष्ट हो गई कि उसके जीवित बचने की संभावना नहीं है तो उसके माता– पिता ने उसके गुर्दे और जिगर की कोशिकाओं को दो अन्य मरीजों को दान करने की  सहमती दे दी.
 नवजात शिशु विशेषज्ञ गौरव अत्रीजा औऱ सुनीत गोदाम्बे ने इस घटना के बाद नवजात शिशुओं के अंगों को प्रयोग कर और प्रत्यारोपण किए जाने की आशा व्यक्त की.
गुर्दा प्रत्यारोपण क्या है?
गुर्दा प्रत्यारोपण एक शल्य प्रक्रिया है जिसमें अस्वस्थ्य  गुर्दे को दूसरे व्यक्ति के स्वस्थ्य गुर्दे से बदल दिया जाता है. इस प्रकार के प्रत्यारोपण को जीवित प्रत्यारोपण (लीवींग ट्रांस्प्लांट) कहते हैं. गुर्दे का दान करने वाले व्यक्ति बचे हुए एक गुर्दे के साथ स्वस्थ्य जीवन जी सकते हैं.
प्रत्यारोपण कराने वाले व्यक्ति को आम तौर पर सिर्फ एक गुर्दा ही दिया जाता है. बहुत ही दुर्लभ स्थिति में उसे मृतक दाता से दोनों गुर्दे प्राप्त हो सकते हैं. ज्यादातर मामलों में प्रत्यारोपण प्रक्रिया के दौरान अस्वस्थ्य  गुर्दे को उसकी जगह पर ही छोड़ दिया जाता है. प्रत्योरोपित गुर्दे को शरीर के सामने वाले हिस्से में पेट के नीचले हिस्से में प्रत्यारोपित किया जाता है.

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News