सैम्बिसा वन क्षेत्र: नाइजीरिया के उत्तरपूर्व में स्थित आतंकी संगठन बोको हरम का ठिकाना
सैम्बिसा वन क्षेत्र अप्रैल तथा मई 2015 में चर्चित रहा क्योंकि यहां बोको हरम द्वारा बंधक बनायी गयी महिलाओं को छुड़ाने के लिए नाइजीरिया द्वारा सैन्य अभियान आरंभ किया गया.
यह वन क्षेत्र नाइजीरिया के उत्तर पूर्व में नाइजीरिया-कैमरून बॉर्डर पर स्थित है. इस क्षेत्र पर बोको हरम ने फ़रवरी 2013 को कब्जा कर लिया था तथा इसे मार्च 2015 में अपना प्रमुख ठिकाना घोषित किया.
इस स्थान पर कब्जा करने से लेकर अब तक आतंकी संगठन का इस क्षेत्र पर पूरी तरह एकाधिकार हो चुका है. गौरतलब है कि अप्रैल 2014 में इस संगठन ने चिबोक नामक स्थान से एक स्कूल पर हमला कर के 276 कन्या छात्रों का अपहरण कर लिया तथा इस वन क्षेत्र को छिपने के रूप में इस्तेमाल किया.
हाल ही में 28 अप्रैल 2015 को नाइजीरियाई सेना ने संगठन के चंगुल से लगभग 300 लडकियों को मुक्त किया तथा 13 आतंकी शिविरों को नष्ट किया. इस अभियान के दौरान कोई भी चिबोक लड़की नहीं मिली.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation