भारतीय तेलुगु अभिनेता अक्कीनेनी नागेश्वर राव अमेरिका डाक सेवा (USPS) द्वारा डाक टिकट से सम्मानित होने वाले पहले भारतीय अभिनेता बन गए. यह घोषणा 30 अगस्त 2014 को अमेरिका के अक्कीनेनी फाउंडेशन (एएफए) द्वारा की गई थी.
यह डाक टिकट 20 सितंबर 2014 को अक्कीनेनी नागेश्वर राव की 91वीं जयंती पर टेक्सास डलास में जारी होगी. एएफए की योजना है कि यह समारोह 17 दिसंबर 2014 को आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले में स्थित एएनआर कॉलेज में हो.
अक्कीनेनी नागेश्वर राव के बारे में
- नागेश्वर राव का जन्म 20 सितम्बर 1923 को राम पुरम, आंध्र प्रदेश में हुआ था. उनका 22 जनवरी 2014 को निधन हो गया. वह अन्नपूर्णा स्टूडियो बैनर के नाम से एक फिल्म निर्माता था. नागेश्वर राव को एएनआर के लोकप्रिय नाम से जाना जाता है.
- उनकी पहली फिल्म धर्मपत्नी थी और आखिरी फिल्म तेलुगू में मनम थी. उन्होंने तेलुगू, तमिल और हिंदी की 255 फिल्मों में काम किया. उनके पास 75 वर्ष के अभिनय कैरियर का अनुभव था. उनको नाटा सम्राट के रूप में नामित किया गया था.
- उनकी फिल्में माया बाज़ार, चेंचू लक्ष्मी, लैला मजनू, मिसाम्मा, अनारकली, बतासरी, देवदासु, प्रेम नगर, प्रेमाभिषेकन, और मेघासंदेशम हैं.
- नागेश्वर राव को भारतीय सिनेमा में उनके योगदान के लिए पद्म भूषण (1988), दादा साहब फाल्के पुरस्कार (1991) और पद्म विभूषण (2011) से सम्मानित किया गया.
- नागेश्वर राव ने फिल्मफेयर, नंदी पुरस्कार और कलैयममैनी सहित कई पुरस्कार प्राप्त किये.
- नागेश्वर राव ने अभिनय के क्षेत्र में प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिए वर्ष 2011 में फिल्म और मीडिया की अन्नपूर्णा इंटरनेशनल स्कूल की स्थापना की.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation