निकारागुआ ने प्रशांत महासागर के साथ अटलांटिक महासागर को जोड़ने के लिए एक अंतर-समुद्री नहर के निर्माण का 22 दिसंबर 2014 को शुभारंभ किया.
परियोजना का उद्देश्य पनामा नहर जलमार्ग के समकक्ष एक प्रतिद्वंद्वी खड़ा करना और हैती के बाद अमेरिका में दूसरे सबसे गरीब देश निकारागुआ की अर्थव्यवस्था को पुनर्जीवित करना है. 50 अरब अमेरिका डॉलर की यह परियोजना चीन द्वारा समर्थित एवं पोषित है.
नहर 278 किलोमीटर लंबी होगी और 2020 तक चालू हो जाएगी. यह 10 प्रतिशत से अधिक की वार्षिक आर्थिक वृद्धि निकारगुआ को प्रदान करेगी.
नए जलमार्ग का निर्माण हांगकांग स्थित एच निकारागुआ नहर विकास निवेश कंपनी लिमिटेड (HKND) समूह द्वारा संचालित किया जाएगा जो चीन के राजनीतिक अभिजात वर्ग से जुड़े हुए एवं दूरसंचार क्षेत्र के एक प्रमुख व्यापारी वांग जिंग द्वारा नियंत्रित की जाती है.
टिप्पणी
इस नहर का निर्माण चीन को मध्य अमेरिका में पैर जमाने का अवसर प्रदान करेगा. यह क्षेत्र पारम्परिक रूप से संयुक्त राज्य अमेरिका के वर्चस्व वाले क्षेत्र के रूप में जाना जाता है. ज्ञातव्य है कि संयुक्त राज्य अमेरिका ने एक शताब्दी पहले पनामा नहर का निर्माण किया था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation