नेशनल थर्मल पॉवर कॉरपोरेशन (एनटीपीसी) ने भारतीय स्टेट बैंक की न्यूयॉर्क शाखा और मिजुहो कारपोरेट बैंक लिमिटेड की सिंगापुर शाखा के साथ प्रबंधकों और ऋणदाताओं के रूप में 250 मिलियन अमरीकी डॉलर ऋण सुविधा के समझौते किए. एनटीपीसी की ओर से निदेशक (वित्त) एके सिंघल ने न्यूयॉर्क में इस ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए.
समझौते से संबंधित मुख्य बिंदु:
• इस समझौते से एनटीपीसी को चालू तथा नई परियोजनाओं के लिए वस्तुओं तथा सेवाओं की खरीद और निगम के स्टेशनों के नवीकरण तथा आधुनिकीकरण के लिए पूंजीगत व्यय हेतु ऋण की आय के उपयोग का अधिकार प्राप्त होना है.
• यह ऋण एलआईबीओआर से संबंधित ब्याज की अस्थिर दर और 7 वर्ष की परिपक्वता के साथ स्वीकृत किया गया.
विदित हो कि इस सुविधा के निष्पादन से एनटीपीसी ने वित्तीय वर्ष 2012-2013 में 750 मिलियन अमरीकी डॉलर जुटाए हैं, यह आरबीआई द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार ईसीबी द्वारा स्वत: अनुमोदित अधिकतम राशि है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation