नोबेल पुरस्कार विजेता कवि रवींद्रनाथ टैगोर की एक नोटबुक एक लाख 70 हजार 500 डॉलर में नीलाम हुई. नीलामी घर सोदबी (Sotheby’s auction) में 14 दिसंबर 2011 को रवींद्रनाथ टैगोर की यह नोटबुक नीलाम की गई.
कवि रवींद्रनाथ टैगोर ने वर्ष 1928 की इस नोटबुक में 12 कविताएं और बंगाली भाषा में इतने ही गीत लिखे हैं. इस नोटबुक में 152 पृष्ठ हैं. रवींद्रनाथ टैगोर ने इस नोटबुक को अपने एक मित्र को भेंट की थी. उसी मित्र के उत्तराधिकारी ने यह नीलामी करवाई.
ज्ञातव्य हो कि नोटबुक में शामिल दो गीत के बोलों को नृत्यनाटिका चित्रांगदा में शामिल किया गया था. इस नृत्यनाटिका की प्रथम प्रस्तुति 1892 में हुई थी. बाद में इसमें बदलाव करके इसे दोबारा 1936 में पेश किया गया था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation